ऑटो डेस्क. दुनिया की पहली फ्लाई एंड ड्राइव कार पाल-वी ने मंगलवार को फ्लोरिडा में चल रहे 'मियामी 2020 एंड बियोंड' इवेंट में अपना ग्लोब्ल डेब्यू किया। यह दुनिया की पहली कार है जो सड़क पर चलगी है साथ में हेलिकॉप्टर की तरह उड़ान भी भरेगी। कंपनी पिछले कई सालों से इसपर काम कर रही थी। इसे पायनियर पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल (पाल-वी) नाम दिया है। इसमें रिट्रैक्टेबल ओवरहेड और रियर प्रोपेलर दिए गए हैं, जिसकी बदैलत यह 12,500 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है। ईंधन के रूप में इसमें गैसोलीन का इस्तेमाल किया जाता है। यह हवा में 321 किमी. प्रति घंटा और सड़क पर 160 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। टू-सीटर इस कार में 230 हॉर्स पावर का इंजन लगा है। इसकी कीमत लगभग 4.30 करोड़ रुपए है। अभी तक इसे 70 बुकिंग मिल चुकी है। इसकी पहली डिलीवरी 2021 में की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इसके खरीदार के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पायलेट लाइसेंस भी होना चाहिए।