prayagraj-boy-did-ruscus-after-girls-not-agree-for-his-love
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाताडीह गांव में एक सिरफिरे आशिक की करतूत से गांव के लोग और पुलिस वाले सकते में आ गए। जानकारी के अनुसार एक युवक ने एक लड़की को मोबाइल पर अपने इश्क का इजहार किया। लड़की ने घरवालों को बताया तो उसके परिजन शिकायत लेकर युवक के घर पहुंच गए। इससे नाराज युवक घर से कुछ दूर पर स्थित बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया।