भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पी चिदंबरम को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है| विजयवर्गीय का कहना है कि देश के पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के मामले में जो शिकायत हुई थी, उसमें न्यायपालिका के आदेश पर फिर से जांच की जा रही है| फिलहाल पी चिदंबरम को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है, लेकिन पी चिदंबरम को निर्दोष बताकर कार्रवाई को गलत ठहराकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता न्यायपालिका पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं, जो कि गलत है| कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे| भोपाल में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा के विवाद मामले में भी कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार की कवायद को गलत बताया है| देश में आर्थिक मंदी और युवाओं की बेरोजगारी के मामले पर भी विजयवर्गीय ने सफाई दी और कहा कि इस समय पूरी दुनिया में मंदी का दौर है| केंद्र सरकार मंदी को कम करने की दिशा में लगातार कवायद कर रही है|