In Hyderabad, the four accused shot dead in a police encounter. Many questions are also being raised on the police encounter, while many people are praising them too ... Police Commissioner VC Sajjanar said that the police had warned the accused and asked to surrender but they continued firing. That is why we opened fire and during this time the accused were killed.
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. पुलिस के एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं... पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को चेताया था और सरेंडर करने को कहा था लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी. यही कारण रहा कि हमने खुली फायरिंग की और इसी दौरान आरोपी मारे गए.
#HyderabadEncounter #CyberabadPoliceCommissioner #oneindiahindi