सागर. प्रदेश में जारी खाद किल्लत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदर्शन करने शुक्रवार को सागर पहुंचे। उन्होंने यूरिया की समस्या को लेकर धरना दिया, जनसभा को संबोधित किया और गिरफ्तारी दी। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है और जब क्षेत्र के विधायक (प्रदीप लारिया- नरयापली) किसानों के साथ उनकी मांगों को लेकर धरना देते हैं तो सरकार उन पर एफआईआर दर्ज कर डराने का प्रयास करती है। पुलिस ने शिवराज समेत सभी नेताओं को गिरफ्तार किया और थाने ले गई, इसके बाद छोड़ दिया।