The girl, who was burnt alive in Unnao, lost the battle for life. The victim died late Friday night at Safdarjung Hospital in Delhi. Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra has also reacted to the incident. Priyanka Gandhi Vadra has surrounded the Yogi government of Uttar Pradesh for the incident.
उन्नाव में जिंदा जलाई गई लड़की आखिर ज़िंदगी से जंग हार गई। शुक्रवार की देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई। पीड़िता की मौत से देशभर में गम के साथ ही गुस्सा है। इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना के लिए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को घेरा है।
#Unnao #UnnaoGangRape #PriyankaGandhi