भारत को UN में बदनाम करने लगा नित्यांनद, वीडियो में बोला- मत उलझो, कोई मुझे अब छू भी नहीं सकता

Views 2

Nityananda defamed India by filing petition in united nations, watch his viral video


नई दिल्ली/अहमदाबाद. युवतियों को बंधक बनाने और दुष्कर्म के आराेपाें में देश से फरार विवादास्पद गुरू नित्यानंद स्वामी अब भारत को बदमान करने में लगा है। द. अमेरिका महाद्वीपीय राष्ट्र इक्वाडोर में शरणार्थी का दर्जा पाकर नित्यांनद ने संयुक्त राष्ट्र में आवेदन किया। जिसमें उसने भारत के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों, पुलिस बल और भारतीय अदालतों पर भी सवाल उठाए हैं। उसकी ओर से 46 पेज के पिटीशन में उसने भारत की सांस्कृतिक, राजनैतिक और कानूनी कार्रवाई के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की है। नित्यानंद ने यह भी कहा है कि भारत में आरोपी का यौन परीक्षण भी किया जाता है। परीक्षण के नाम पर इस तरह परेशान किया जाता है, जिससे कोई भी शारीरिक रूप से अक्षम हो सकता है। इस बीच सोशल मीडिया पर नित्यानंद का एक वीडियो वायरल होने लगा है। उस वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि उसे कोई भी नहीं छू सकता और न ही कोई अदालत मुकदमा चला सकती है। वह खुद को भगवान भी बता रहा है। वह कहता है, "मुझसे मत उलझो। मैं परम शिव हूं, समझे!”

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS