Dinesh Karthik, who is out from Team India, says, 'I have never tried to do anything different. I tell myself to win the match by myself. I want to be a part of that situation so that the youth get ease. ' He said, "I think it is necessary that I use my experience and strength to take the team out of difficult situations and lead them to victory.
क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. वो टीम में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में तमिलनाडु की कप्तानी करते हुए दिनेश कार्तिक ने टीम को विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि दोनों ही फाइनल मैचों में उनकी टीम को कर्नाटक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दिनेश कार्तिक ने बताया है कि वो क्रिकेट में क्या करना चाहते हैं।
#DineshKarthik #TeamIndia #Cricket