Sayma Tamsi Siddiqui, the sister of Nawazuddin Siddiqui, one of Bollywood's veteran actors, has passed away. She was only 26 years old and had been battling breast cancer since she was 18 years old. He took his last breath in a hospital in Pune, battling cancer for 8 years. The news of Sayme's death has been confirmed by Nawazuddin's brother Ayazuddin Siddiqui. Nawazuddin was in America when Shayama breathed his last.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तामसी सिद्दीकी का निधन हो गया है। वो मात्र 26 साल की थीं और 18 साल की उम्र से ही वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी। 8 साल तक कैंसर से जूझते-जूझते पूणे के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम संसा ली। शायमा की मौत की खबर की पुष्टि नवाजुद्दीन के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने की है। जिस वक्त शायमा ने अंतिम सांस ली उस वक्त नवाजुद्दीन अमेरिका में थे।
#NawazuddinSiddiqui #NawazuddinSiddiquiSayma