जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर के सरकारी स्कूल के बच्चों ने अपने मास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिले के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक राजेश भारद्वाज पर परीक्षा में पास करने और अच्छे अंक देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों ने भी कहा कि शिक्षक चिकन और रुपए की मांग करते हैं। मामला उजागर होने पर शिक्षा विभाग के अफसरों के होश उड़ गए। जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।