Lahar News: 20: 20 में रोमांचक मुकाबले में रावतपुरा ने लहार व दबोह ने मिहोना को हराया

The Yuva Bharat 2019-12-09

Views 17

*स्व.मथुरा सिंह की स्मृति में इंदिरा गाँधी स्टेडियम लहार में 20-20 क्रिकेट का टूर्नामेंट*

*किशोर सिंह जी पूर्व प्राचार्य कन्याशाला लहार एबम शैलेन्द्र सिंह जी सरपंच ररी ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया आज के मैच का शुभारंभ किया*

*रोमांचक मुकाबले में रावतपुरा ने लहार एबम दबोह ने मिहोना को हराया*

*मोनू उपाध्याय*

सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के पिता स्वा मथुरा सिंह की स्मृति में इंदिरागांधी स्टेडियम लहार में 20- 20 क्रिकेट टूनामेंट के आज आठवें दिन के पहले मैच का शुभारंभ किशोर सिंह जी पूर्व प्राचार्य कन्याशाला लहार ने खिलाड़ियों से परिचय शुरू किया आज का पहला मैच रावतपुरा एबम लहार के बीच खेला गया इस मौके पर किशोर सिंह जी द्वारा स्व.मथुरा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस मौके पर समिति के संरक्षक जिलाध्यक्ष सहकारी बैंक भिंड उदयप्रताप सिंह सेंगर,बसंतपाल सिंह बिजपुरा,प्रशांत उर्फ पिंटू त्रिपाठी,सन्तोष गुर्जर,जानकी समाधिया आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे वही दूसरा मैच मिहोना एबम दबोह के बीच खेला गया जिसमें मुख्यातिथि शैलेन्द्र सिंह जी सरपंच ररी रहे उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत कराई इस मौके पर उनके साथ सन्तोष गुर्जर, रिंकी अग्रवाल, शिवप्रताप सिंह,मुसर्रत खान,सलीम खान,जितेंद सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
*अंपायरों के निर्णय से दर्शक प्रभावित*
चम्बल डिविजन के सफल एम्पायर शिव प्रताप सिंह भदौरिया एबम अरविंद यादव के निर्णय से मैच के दर्शक काफी प्रभावित है अपनी सफल एम्पायरिंग के चलते दर्शकों को लुभा कर रखा है उनके साथ चम्बल डिवीजन के स्कोरर अभिषेक सिंह भदौरिया एबम गोपाल सिंह भदौरिया सफल स्कोर लेखन के लिए लहार में अपना लोहा मनबा चुके है और वही कॉमिन्ट्रेटर रामशंकर पाण्डेय,श्यामू राजोरिया, महावीर सिंह राजावत,दीपक सिंह,जितेंद सिंह जीतू भैया एबम सतीश गुप्ता डिस्को ने अपनी सफल कॉमिन्ट्री से सबका मन मोह लिया है ।
*आठवें दिन का पहला मैच*
आठवें दिन का पहला मैच रावतपुरा एबम लहार टीम के बीच खेला गया जिसमें पूर्व प्राचार्य किशोर सिंह ने रावतपुरा के कप्तान शिवम दीक्षित एबं लहार के कप्तान हर्षवर्धन के बीच टॉस कराया जिसमे रावतपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया ओर धमाकेदार बॉलिंग करते हुए लहार टीम को 19 ओवर में ढेर कर दिया और लहार टीम मात्र 100 रन ही बना पाई ओर रावतपुरा टीम को जीत के लिए मात्र 101 रन का लक्ष्य रक्खा वही रावतपुरा टीम ने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते अपने 2 विकेट खोकर 13 ओवर 3 गेंदों में 104 रन बनाकर बिजयी घोषित हुई वही रावतपुरा की की तरफ से बहरीन प्रदर्शन करते हुए ध्रुव ने 25 गेंद में 45 रन बनाये ओर मैन ऑफ दी मैच रहे जिन्हें मैच के मुख्यातिथि पूर्व प्राचार्य किशोर सिंह जी के द्वारा मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई ।
*आठवें दिन का दूसरा मैच*
आठवें दिन का दूसरा मैच दबोह एबम मिहोना के बीच खेला गया जिसमें दबोह के कप्तान रियाज खान एबम मिहोना टीम के कप्तान अतुल बंथरी का मुख्यातिथि शैलेन्द्र सिंह सरपंच ररी एबम मैच के संरक्षक जिलाध्यक्ष सहकारी बैंक उदय प्रताप सिंह राजाबाबू ने टॉस करबाया जिसमे मिहोना टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ओर धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते 5 विकेट खोकर 168रन बनाए ओर दबोह टीम को जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए दबोह की टीम अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते 19 ओवर 5 गेंदों में अपने टीम के 6 विकेट खोक

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS