आज लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पेश हो रहा है। इस विधेयक को मोदी सरकार पिछले कार्यकाल में लोकसभा में पास करा चुकी थी, लेकिन राज्यसभा में ये अटक गया था। सरकार इस बिल को अनुच्छेद 370 के बराबर मान रही है। ऐसा इस बिल में क्या है कि सरकार इसे पास कराने को लेकर अड़ी हुई है। दरअसल, इस बिल के पास होने के बाद देश में आए शरणार्थियों को मिलने वाली नागरिकता को लेकर कई नियम पूरी तरह से बदल जाएंगे। वहीं, विपक्षी पार्टियां इस बिल को संविधान का उल्लंघन बता रही हैं, आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आखिर इस बिल में क्या है और इस पर विवाद क्यों हो रहा है...