woman beat to Husband's girlfriend in Lalsot dausa
ौसा। राजस्थान के दौसा में सोमवार को पति—पत्नी और 'वो' का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। दौसा जिले की लालसोट तहसील में जयपुर—गंगापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई।
बताया जा रहा है कि पति व पत्नी के बीच कथित प्रेमिका को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार शाम को महिला ने अपनी पति को प्रेमिका से बात करते देख लिया। इस पर पत्नी आग बबूला हो गई और कथित प्रेमिका के साथ मारपीट करने लगी। वह उसे घसीटते हुए रोड पर ले आई।
सड़क पर गुजरते वाहनों के बीच पत्नी व प्रेमिका की लड़ाई को किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला गालियां भी देती नजर आ रही है। बाद में लोगों ने दोनों से समझाइश कर मामला शांत करवाया।