भारत में बेरोजगारी संकट जितना दिख रहा है, उससे काफी बड़ा है. आखिर इस बेरोजगारी की समस्या का समाधान क्या है? क्या मोदी सरकार बेरोजगारी के डेटा को स्वीकारना नहीं चाहती? देश में बेरोजगारी संकट को लेकर क्विंट ने Centre for Monitoring Indian Economy के CEO Mahesh Vyas से बात की.