After hours of intense debate, the Lok Sabha today passed the The Citizenship (Amendment) Bill, 2019. The legislation seeks to make it easier for non-Muslim refugees from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan to gain citizenship in the country. The legislation is applicable to groups who arrived in India on or before December 31, 2014.
विपक्ष के जोरदार विरोध के बावजूद सोमवार यानी 9 दिसंबर देर रात को लोकसभा ने नागरिकता संशोधन बिल, 2019 को पास कर दिया. करीब 7 घंटे तक चली तीखी बहस के बाद ये बिल पास हुआ, जिसे मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. हालांकि, विपक्ष इसे भारत के लिए काला दिन बता रहा है. इसके साथ ही अब इस बिल को राज्यसभा में पास कराने की कवायद शुरू हो गई है. देखें वीडियो
#CitizenshipAmendmentBill2019 #LokSabha #AmitShah