नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के आजम खान, बोले- सत्ता की ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है सरकार

Views 2K

sp-mp-azam-khan-opposes-citizenship-amendment-bill

रामपुर। सिटीजन अमेंडमेंट बिल लोकसभा में पास होने पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने विरोध जताया है। उन्होंने सिटीजन अमेंडमेंट बिल पेश किए जाने पर मौजूदा सरकार पर सत्ता की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस बिल के बाद एनआरसी लाने की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर देश में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा लोगों के पास कारोबार नहीं है। काम नहीं है इसलिए ऐसा हो रहा है।

आजम खान ने कहा कि ताकत के बल पर फैसला हुआ है और ताकत भी बड़ी ताकत है। विपक्ष की तादाद कम है। विपक्ष कितना ही सही बात कहे तो उसकी सुनवाई नहीं होगी, लेकिन अच्छे लोकतंत्र की मिसाल यह है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष की सही बात को ना सिर्फ सुनना चाहिए बल्कि उसे मान लेना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि देश आज बंटा हुआ है? तो उन्होंने कहा कि 1947 में भी देश बंटा था लेकिन जो लोग पाकिस्तान नहीं गए थे उनके पास पाकिस्तान जाने का रास्ता था। उस समय मुसलमानों के अलावा किसी के पास पाकिस्तान जाने का ऑप्शन नहीं था। जो लोग उस वक्त पाकिस्तान नहीं गए वह शायद ज्यादा बड़े देश भक्त थे। अब अगर उस देशभक्ति की यही सजा है उस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। क्योकि लोकतंत्र में दिमाग नहीं सिर्फ सिर गिने जाते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS