samajwadi-party-leader-jitendra-yadav-shot-dead-in-maharajgaj
महाराजगंज। यूपी के महाराजगंज में जिला पंचायत सदस्य के बेटे और सपा नेता जितेंद्र यादव की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में जितेंद्र का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने सपा नेता जितेंद्र यादव सोमवार को पुरंदरपुर के महुअवा महुअई चौराहे पर गोली मारी। जितेंद्र के चार गोलियां लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हमले में जितेंद्र का एक साथी भी घायल हुआ है, जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सपा नेता दो महीने पहले भी हमला हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।