कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे है। इंदौर एयरपोर्ट पर सिंधिया से मुलाकात करने के लिए कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। वही एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने केंद्र सरकार पर प्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। सिंधिया ने कहा कि अतिवृष्टि के बाद कांग्रेस शासित राज्यों में प्रदेश सरकारों को केंद्र सरकार से आवश्यकता अनुसार राहत राशि भी नहीं मिल पाई है जबकि भाजपा शासित राज्यों में राहत राशि भेजी जा चुकी है। वही जीएसटी जैसे टैक्स की राशि भी कांग्रेस शासित प्रदेशों में नहीं दिए जाने की बात कहते हुए सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों को ही केंद्र से जीएसटी की राशि क्यों नहीं मिल रही है।सिंधिया ने बताया कि केंद्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैया के खिलाफ 14 दिसंबर को कांग्रेस दिल्ली मे बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है जिसमे सरकार की दोगली नीतियों के खिलाफ विरोध किया जाएगा।