Tokyo Olympics two Indian sportspersons of note shooter Ravi Kumar and boxer Sumit Sangwan have tested positive for banned substances. It has come as a surprise because one rarely hears of cases of dope violations in shooting and boxing more so if the involved athletes are international medal winners. Ravi Kumar 29 has represented India at all major international meets and won individual bronze medals at Guadalajara World Cup and Commonwealth Games last year. According to NADA sources, Ravi was tested during the Kumar Surendra Singh Memorial meet in Delhi in June this year.
डोपिंग की चपेट में भारत के एक बॉक्सर और शूटर आ गए हैं..इन दोनों ही खिलाड़ियों से भारत को टोक्यो ओलपिंक में काफी उम्मीदें थी..बॉक्सर सुमित सांगवान के टेस्ट के नतीजे एसिटाज़ोलमाइड के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं..इस टेस्ट का सीधा मतलब बैन होगा क्योंकि ये एक ऐसा पदार्थ है जिसे वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की तरफ से बैन किया गया है..जबकि शूटर रवि कुमार का भी डोप टेस्ट पॉजिटिव मिला है..इस बात की जानकारी नाडा ने दी..ये मामला इसलिए भी हैरान करता हैं कि डोपिंग में आमतौर पर इंटरनेशनल लेवल पर कंपीट करने वाले भारतीय शूटर और मुक्केबाज नहीं फंसते हैं.. भारतीय बॉक्सर सुमित सांगवान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं..अब वे टोक्यो ओलिंम्पिक 2020 में नहीं खेल सकेंगे.
#RaviKumar #SumitSangwan #TokyoOlympic2020 #Dopetests