India vs West Indies : Mayank Agarwal replaces Shikhar Dhawan in ODI Series|वनइंडिया हिंदी

Views 21

After missing out on the T20I series against West Indies, Shikhar Dhawan has also been ruled out for the ODIs starting December 15. Mayank Agarwal has been included in India's squad for three-match One-day International (ODI) series against the West Indies in place of injured batsman Shikhar Dhawan. Dhawan was also ruled out of the ongoing 3-match T20I series following a knee injury.

शिखर धवन के लिए फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज से भी बाहर होने वाले हैं. खबरों की मानें तो शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल उनकी जगह लेने वाले हैं. 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू होने वाली है. ऐसे में चोटिल धवन की जगह मयंक को मौका मिल सकता है. आपको बता दें, शिखर धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. उनके घुटने में एक छोटी से लकड़ी घुस गयी थी.

#ShikharDhawan #MayankAgarwal #INDvsWI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS