It was not just Rohit and Rahul who entertained the audience with their batting prowess; Evin Lewis did it too, but with his athleticism. A Khary Pierre half-tracker was on course to cross the boundary before Lewis efforts converted a six into a near run-out as Sharma was caught ball-watching.
वेस्टइंडीज की फील्डिंग इस सीरीज में लाजवाब रही है. हर खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग से सभी को चौंकाया है. तीसरे मुकाबले में एविन लुइस ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. भारतीय दर्शक भी एविन लुइस की फील्डिंग पर जमकर तालियां बजायी और सराहना की. भारत की पारी के पांचवें ओवर में स्पिनर खेरी पिएरे गेंदबाजी करने आए थे. ओवर की पहली गेंद पर ही रोहित शर्मा ने उठाकर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया. रोहित ने अगली ही गेंद को एक बार फिर उठाकर छक्के के लिए मारना चाहा. खेरी पिएरे की ये छोटी गेंद सीधे एविन लुइस के हाथों में चिपक गयी. पर यहां एक ट्विस्ट है.
#RohitSharma #EvinLewis #TeamIndia