India vs West Indies, 3rd T20I : Rohit Sharma dedicates his fifty to Samaira & Ritika|वनइंडिया हिंदी

Views 3

Rohit Sharma became the 1st Indian (3rd overall) to hit 400 sixes in international cricket during the third and series decider T20I against West Indies at the Wankhede Stadium in Mumbai, Wednesday. Rohit Sharma scored 71 runs off just 34 balls. Rohit Sharma smashed his fifty off just 23 balls. After completing fifty, Rohit Sharma dedicated his fifty to wife ritika sajdeh and Samaira Sharma.

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है. रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 मुकाबले में विंडीज के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली. रोहित ने महज 34 गेंदों पर 71 रन ठोक दिए. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से छह चौके और पांच छक्के निकले. दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा ने महज 23 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए. इस दौरान रोहित शर्मा ने चार चौके और चार छक्के भी लगाए थे. आपको बता दें, रोहित शर्मा ने खेरी पिएरे के ओवर में लगातार दो छक्के जड़ दिए. और अपना पचासा पूरा किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित ने बल्ले अपनी बीवी रितिका सजदेह और बेटी समायरा की तरफ दिखाया.

#RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS