India vs West Indies, 3rd T20I : Hardik Pandya and Akash Ambani spotted at Wankhede | वनइंडिया हिंदी

Views 515

Hardik Pandya and Mumbai Indians owner Akash Ambani spotted during India and West Indies match at Wankhede stadium, Mumbai. Hardik Pandya, recovering from back injury was enjoying the thriller match. Hardik Pandya had a surgery in london last month. Pandya is hopeful for India Comeback very soon.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम से बाहर हैं. हार्दिक पंड्या लम्बे समय से इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं. लेकिन, वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या को स्पॉट किया गया. पांड्या मैच देखने के लिए स्टेडियम आए थे. हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी के साथ मैच का आनंद उठाते देखा गया. हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की वर्ल्ड कप जर्सी में थे. पांड्या को लम्बे समय के बाद क्रिकेट फैंस ने किसी मैच में स्पॉट किया है. वैसे, हार्दिक पांड्या की सर्जरी हुई है. उन्हें पीठ में तकलीफ थी और अक्टूबर के महीने में पांड्या ने लंदन में अपना इलाज करवाया.

#HardikPandya #AkashAmbani #RohitSharma #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS