Senior Citizens के साथ दुर्व्यवहार करने पर होगी jail और लगेगा तगड़ा जुर्माना | वनइंडिया हिंदी

Views 5

Those who intentionally abuse their parents or senior citizens under their care and protection or abandon them may be sentenced to six months' imprisonment or slapped with a fine of Rs 10,000 or both, according to a bill introduced in Lok Sabha on Wednesday.

देश में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ बढ़ते दुर्व्यवहार और अपने बुजुर्ग माता-पिता को बेसहारा छोड़ने के मामलों को देखते हुए लोकसभा में एक बिल पेश किया गया। इस बिल के अनुसार कोई भी व्यक्ति अगर जानबूझकर अपने माता-पिता या वरिष्ठ नागरिकों को उनकी देखभाल और सुरक्षा के तहत दुर्व्यवहार करता है या उन्हें छोड़ देता है तो उसे कम से कम 6 महीने की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती है।

#LokSabha #SeniorCitizenBill #ThawarChandGehlot

Share This Video


Download

  
Report form