India vs West Indies : Hardik Pandya praises KL Rahul's 91 runs knock at Wankhede|वनइंडिया हिंदी

Views 27

Indian opener KL Rahul who scored a fluent 91 off 56 balls in Mumbai to set up India's mammoth 240/3 against West Indies on Wednesday, has said that he enjoys batting at Wankhede stadium and likes to keep contributing to the team's victories. Hardik Pandya came to cheer Team India in third match of the series. Pandya was very impressed with KL rahul's 91 runs knock.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 मैच के दौरान स्टेडियम में देखे गए. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को चीयर करने के लिए पहुंचे थे. मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को आकाश अम्बानी और नीता अम्बानी के साथ मैच का लुत्फ़ उठाते हुए देखा गया. भारतीय टीम के चौके-छक्कों पर पांड्या ने जमकर हौसलाअफजाई की. नतीजतन, भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में 67 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या लम्बे समय के बाद टीम इंडिया से जुड़े. और अपने पुराने साथी खिलाडियों से मुलाक़ात की. इसी ख़ास मौके पर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने आपस में बातचीत की.

#India #KLRahul #HardikPandya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS