Abhinandan Varthaman, Sara Ali Khan most searched personalities in Pakistan in 2019. Indian Air Force pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman and Bollywood actress Sara Ali Khan figure among the top 10 most searched for personalities on Google from Pakistan in 2019 the search engine giant revealed. Indian reality TV series Big Boss- season 13 was the second most trending search while TV show Motu Patlu came up as the eighth-most searched in the list the Google Trends Year in Search 2019. The list has been compiled based on search terms that had the highest spike in 2019 as compared to the previous year.
पाकिस्तान में गुगल पर सर्च किए गए टॉप 10 लोगों की लिस्ट जारी की गई है..लिस्ट जारी कर ये बताया गया है कि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है..इस लिस्ट में विंग कमांडर के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को भी जगह दी गई है..वहीं गूगल ट्रेंड्स सर्च इन इयर 2019 की इस लिस्ट में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन- 13 को सेकेंड नंबर पर रखा गया है...वहीं टेलिविजन शो मोटु-पतलू को इस लिस्ट में 8वें नंबर पर जगह मिली है..बता दे गूगल की इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को 6वें नंबर पर जगह मिली है..वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही सारा 1995 में बनी कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आ सकती हैं
#AbhinandanVarthaman #SaraAliKhan #Pakistan #Google