The time to hang the culprits of the Nirbhaya gang-rape, which took place on 16 December 2012 in the capital Delhi, has come to a close. Preparations have begun to hang the convicts in Tihar Jail. The phone has also reached the executioner Pawan to hang the culprits. At the same time, the executioner Pawan has made an appeal to PM Modi before hanging the culprits.Watch video,
राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी पर लटकाने का समय नजदीक आ गया है. तिहाड़ जेल में बंद दोषियों को फांसी देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद पवन के पास फोन भी पहुंच चुका है. वहीं जल्लाद पवन ने दोषियों को फांसी से पहले पीएम मोदी से एक अपील की है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो
#NirbhayaCase #JalladPawan #PMModi