Jharkhand Elections: Third Phase की Voting खत्म, 61.19 फीसदी हुई वोटिंग । वनइंडिया हिंदी

Views 514

Jharkhand elections: Third phase voting ends, 61.19 percent voting

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानी बुधवार को तीसरे चरण की वोटिंग कराई गई। 17 विधानसभा सीटों पर हुए इस मतदान में कुल 61.19 फीसदी वोट पड़े और यह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। बता दें कि पांच चरण में होने वाला यह मतदान 20 दिसंबर को समाप्त होगा और 23 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बुधवार को हुए तीसरे चरण के चुनाम में 17 सीटों पर 309 उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे, पोलिंग बूथ पर करीब 35 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

#JharkhandElections #JharkhandVoting #ThirdPhase

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS