केटीएम ने इंडिया बाइक वीक 2019 में 790 एडवेंचर को पेश कर दिया है। केटीएम 790 एडवेंचर को भारत में अगले साल लॉन्च करने वाली है। इसे 2020 के माध्यम में लॉन्च किये जाने का अनुमान है।
केटीएम 790 एडवेंचर में 799 सीसी, लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8250 आरपीएम पर 94 बीएचपी का पॉवर तथा 6600 आरपीएम पर 88 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
अधिक पढ़े: https://hindi.drivespark.com/two-wheelers/2019/india-bike-week-top-motorcycle-unveiled-details-009681.html