सात समंदर पार विदेशी कपल ने बनारस में की रचाई शादी, साथ में था 14 महीने का बेटा

Views 1

foreign couple marriage in varanasi by hindu rituals

वाराणसी के शिवाला इलाके में सूर्योदय हवेली में रेयूनियां के लोद्रियां और फ्रांस की मारिन ने एक दूसरे के साथ भारतीय परंपरा के अनुसार शादी की। लोद्रियां ने बताया कि 5 सालों से वे मारिन के साथ प्रेम संबंध में थे और लगभग 5 बार भारत आ चुके हैं। काशी में घूमने आए तो यहां की सभ्यता संस्कृति और यहां का अंदाज काफी पसंद आया, तभी से दोनों ने काशी में विवाह करने की योजना बनाई थी। आज दोनों ने काशी में विवाह किया। विदेशी जोड़े को 14 महीने का एक बेटा भी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS