वाराणसी. काशी में गुरुवार को फ्रांस की मारिन और रेयूनियां के लोद्रिया ने हिंदू रीति रिवाजों से शादी की। इस शादी का साक्षी उनका 14 माह का बेटा भी बना। इससे पहले लोद्रिया ने अपनी दुल्हन के लिए बनारसी साड़ी खरीदी। दूल्हे ने चूड़ीदार पैजामा-कुर्ता, सिर पर पगड़ी और दुल्हन ने बनारसी साड़ी के साथ सिर पर लाल चुनरी पहन रखी थी। शादी में ताक-पात, लावा परछन, सिंदूरदान व कन्यादान जैसी सभी रस्मों को निभाया गया। भारतीय दोस्तों ने नव दंपती पर फूल बरसाकर उन्हें बधाई दी।