rampur-body-of-a-7-year-old-child-was-found-in-a-field-near-suar
रामपुर। सात साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने अंश की हत्या के आरोप में उसकी बड़ी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार है। पुलिस पूछताछ में मृतक की बहन ने बताया कि अंश ने युवक के साथ उसे देख लिया था। उसे लगा कि अंश उनकी पोल खेल देगा। इसलिए विकास उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। आगे पहुंचकर उसे विकास सैनी, अनुराग, रोहित व रवि मिल गए। पांचों ने मिलकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर नदी किनारे दबा दिया था।