प्याज से भरे ट्रैक्टर में बोरी फटीं, हाईवे पर लोगों में मची लपकने की होड़; वीडियो वायरल हुआ

Views 1K

Watch video: people rob the Onions on the street in rajkot gujarat


राजकोट. प्याज के बढ़ते भाव आमजन का जायका बिगाड़ गए हैं। दिल्ली यूपी और गुजरात समेत कई प्रांतों में लोग बिना प्याज के परेशान हैं। बाजार और मंडियों में कहीं—कहीं प्याज सेब—अनार से भी महंगा बिक रहा है। ऐसे में सब्जी विक्रेताओं के यहां प्याज चोरी होने की खबरें भी खूब आ रही हैं। गुजरात में गोंडल रोड पर प्याज से भरे ट्रैक्टर में जब प्याज की बोरी फट गईं तो वहां भारी भीड़ जुट गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS