AAP KE SAWAL - Anil Kumar Agarwal Exclusive Interview With Pandit Ji Mukesh Bhardwaj ( Famous Astrologer )

Aap Ke Sawal 2019-12-13

Views 12

Aap Ke Sawal - Anil Kumar Agarwal Exclusive Interview with Pandit Ji Mukesh Bhardwaj ( Famous Astrologer )

This Interview is not scripted.

About Pandit Ji Mukesh Bhardwaj -
पण्डित मुकेश भारद्वाज का जन्म राजस्थान के एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ। इनके पिता श्री उमाशंकर गौड़ गायत्री उपासक हैं। साथ ही माता श्रीमति प्रेमलता गौड़ देवी उपासक हैं। इनका पालन पोषण विशिष्ट गौरवपूर्ण माहौल में हुआ है। इनके नानाजी पण्डित जुगल किशोर शर्मा देश के प्रख्यात ज्योतिषी थे। इस तरह पारिवारिक माहौल और वंशानुगत रूप से इनको ज्योतिष की परम्पराओं और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान मिला।

पं. मुकेश भारद्वाज को ज्योतिष के साथ हस्तरेखा, अंकशास्त्र, सामुद्र शास्त्र - अंग लक्षण, वास्तुशास्त्र, रत्न विज्ञान, मंत्र चिकित्सा आदि सभी विधाओं में समान रूप से महारत हासिल है। यही वह विशेषता है जिसके कारण उनके ज्ञान से लाभान्वित होने वालों की सूचि बड़ी लम्बी है। पण्डित मुकेश भारद्वाज ने अपने ज्योतिषीय सफर में हर वर्ग के लोगों को अपने ज्योतिषीय अनुभवों से लाभान्वित किया है। फिर वो भले ही भारतीय राजनेताओं का स्थपित वर्ग हो या इस दिशा के प्रयासरत नव युवा हों; सिनेमा व कला जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियाँ हों या फिर खेल जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियाँ; व्यवसायी वर्ग हो या नवयुवा वर्ग; विद्यार्थी वर्ग हो या फिर मीडिया से जुड़ी स्थापित हस्तियां । पं. मुकेश भारद्वाज ने नितान्त अभावों में जी रहे लोगों के जीवन को भी निस्वार्थ रूप से ज्योतिषीय गणनाओं से लाभान्वित कर उनकी निश्छल शुभकामनाएं ली हंै।

पं. मुकेश भारद्वाज की ज्योतिषीय शैली की अपनी विशेषताएं हैं। वे अपनी ज्योतिषीय गणनाओं में वैज्ञानिक पक्ष को बेहद महत्व देते हैं। साथ ही साथ ईश्वरीय सत्ता के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने की सलाह विशेष रूप से देते हैं। उनकी नजर में ज्योतिष सिर्फ भविष्य बताने का माघ्यम नहीं है, बल्कि ज्योतिष की मदद से अपने व्यक्तित्व की अच्छी व बुरी बातों को जानकर कैसे अपने व्यक्तित्व में सुधार करके बेहतर जीवनशैली विकसित करने की जा सकती है, यह सलाह विशेष रूप से शामिल होती है।

उनकी नजर में ईश्वर ने हर व्यक्ति को विशिष्ट प्रतिभा दी है और भारतीय वैदिक ज्योतिष के द्वारा उन गुणों की पहचान की जा सकती है। इन विशिष्टताओं को पहचानकर हम अपनी शिक्षा की दिशा, व्यवसाय, मित्र, व्यावसायिक साझेदार, जीवनसाथी व सहयोगियों का चुनाव करते हैं तो जीवन में आसानी से सफलता पा सकते हैं।

प्रमुख सम्मानः-
पं. मुकेश भारद्वाज को विभिन्न संस्थाएं समय समय पर उनके ज्योतिषीय कार्यों के लिए सम्मानित करती रही हैं। विभिन्न संस्थाएं उनकी कार्यशालाओं का आयोजन भी करती रही हैं जिसमें युवा वर्ग का विशेष भागीदारी रहती है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------
‘Aap Ke Sawal’ is the Youtube Peoples Conversation Channel of India. Its non scripted interviews Channel. Aap Ke Sawal has been successfully discharging its responsibility to give balanced, fair and accurate views about peoples without sensationalizing as well as by carrying different shades of opinion.

Follow Aap Ke Sawal on Twitter:
https://twitter.com/AapkeSawal

Follow Aap Ke Sawal on Facebook:
https://www.facebook.com/aapkesawalchannel

Mail Us On - [email protected]
for any inquiries.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS