siddharth-nath-singh-statement-on-rahul-gandhi-over-his-rape
प्रयागराज। यूपी की योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने महिलाओं से रेप के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने पूरे देश का मजाक उड़ाया है, उन्हें इसके लिए महिलाओं से ही नहीं बल्कि देश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी इससे पहले अमेरिकी और चाइनीज डेलीगेशन के साथ भी ऐसा ही बर्ताव कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी देश को नीचा दिखाने का लगातार काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा "मेक इन इण्डिया" को "रेप इन इंडिया" कहे जाने पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से जवाब मांगा है कि आखिर राहुल गांधी की इस बयानबाजी के पीछे कांग्रेस की कौन सी मानसिकता छिपी हुई है।