In the International Championship held in Russia, Vipin Yadav has brought laurels to the entire country including Noida. Vipin Yadav, who won gold in the 65 kg category, is a resident of Noida. On returning from Russia, Vipin has been welcomed throughout the city. Vipin, who has been wrestling since childhood, joined body building about 13 years ago. However, his interest was in body building from the beginning. Three-time Mr. India and five-time Mr. UP Vipin Yadav were preparing for a year for the body international building competition held in Russia.
रूस में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में विपिन यादव ने नोएडा समेत पूरे देश का नाम रोशन किया है। 65 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड हासिल करने वाले विपिन यादव नोएडा के रहने वाले हैं। वहीं रूस से लौटकर वापस आने पर विपिन का शहर भर में जगह-जगह स्वागत किया गया है। बचपन से रेस्लिंग करते आ रहे विपिन करीब 13 साल पहले ही बॉडी बिल्डिंग से जुड़े। लेकिन, उनकी रूची शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग में थी। तीन बार मिस्टर इंडिया और पांच बार मिस्टर यूपी रहे विपिन यादव रूस में आयोजित बॉडी अंतरराष्ट्रीय बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए एक साल से तैयारी कर रहे थे।
#Russia #VipinYadav #Noida