वाराणसी में हुई अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को पहनाई प्याज-लहसुन की डिजाइनर वरमाला

Views 630

bride-and-groom-put-each-other-onion-garlic-garland

वाराणसी। प्याज के दाम क्या बढ़े, अब इसकी आसमान चढ़ती कीमतों ने इसकी कद्र इतनी बढ़ा दी है कि अब ये शादी में तोहफे के तौर पर भी दी जाने लगा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सामने आया है। यहां शादी में दूल्हा और दुलहन ने एक दूसरे को प्याज-लहसुन की वरमाला पहनाई। इस दौरान शादी में आए अतिथियों ने भी जोड़े को गिफ्ट में प्याज और लहसुन के पैकेट दिए। अब ये शादी चर्चा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS