'हमारी दुकान से स्मार्ट फोन खरीदने पर एक किलो प्याज फ्री लो', ऐसी स्कीम देख धड़ाधड़ उमड़े लोग, VIDEO

Views 319

Watch video: 'Buy smartphone and get 1 Kg onion free' in varanasi


वाराणसी. उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा स्थित एक मोबाइल की दुकान पर उसका मालिक ग्राहकों को स्मार्टफोन के साथ एक किलो प्याज मुफ्त दे रहा है। उसने कहा था कि जो भी यहां से मोबाइल खरीदेगा, उसे हम प्याज फ्री देंगे।' कमाल की बात यह थी कि, उसका यह प्रयोग काफी कारगर साबित हुआ। यहां प्याज पाने की उत्सुकता में शुक्रवार को चंद समय में 25 से ज्यादा कीमती स्मार्ट फोन बिक गए। उसकी दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। संवाददाता के अनुसार, उसकी दुकान पर पांच हजार रुपये से लेकर 95 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन थे, जो बिक रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS