TV actress Urvashi Dholakia takes time for her personal life along with being busy with professional work. These days she is enjoying in Goa. Along with this, she is also sharing photos on social media.rvashi shared some pictures on Instagram in black color tube bra and mini skirt. Urvashi's bold style is seen in the photo.Urvashi has also given candid poses on the sea shore. Urvashi looks quite glamorous in the pictures. With this, Urvashi has shared many pictures with her friends. It is clear that Urvashi is enjoying her vacation very much.
टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया प्रोफेशनल कामों में बिजी होने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी वक्त निकाल लेती हैं. इन दिनों वो गोवा में एन्जॉय कर रही हैं. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर कर रही हैं.अब उर्वशी ने ब्लैक कलर की ट्यूब ब्रा और मिनी स्कर्ट में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटो में उर्वशी का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है.समंदर किनारे उर्वशी ने केंडिड पोज भी दिए हैं. तस्वीरों में उर्वशी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. इसी के साथ उर्वशी ने अपनी फ्रेंड्स संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों को देखकर साफ है कि उर्वशी अपना वेकेशन खूब एन्जॉय कर रही हैं.
#UrvashiDholkia #Urvashipics #Komolika