Dwayne Bravo makes a big Statement on MS Dhoni's retirement rumours |वनइंडिया हिंदी

Views 1.9K

West Indies all-rounder and former captain Dwayne Bravo has come out of Twenty20 International retirement as we enter in the T20 World Cup year. Bravo (36) has not played for the Caribbean side for over three years but is hoping to force his way into the defending champions' World Cup squad in Australia next year. Dwayne Bravo has spoken about MS Dhoni's retirement rumours.

अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप में ड्वेन ब्रावो खेलना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रावो ने संन्यास से वापसी का ऐलान किया है. हालांकि, विंडीज टीम में उनका सेलेक्शन होगा ये नहीं? ये तो चयनकर्ता ही जानें. मगर, उन्होंने खुद को टी20 विश्वकप के लिए उपलब्ध बताया है. इतना ही नहीं, ब्रावो ने धोनी को लेकर भी बड़ी बात कही है. विंडीज के इस ऑलराउंडर के मुताबिक, धोनी अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इसके बाद ही धोनी रिटायरमेंट लेंगे. डीजे ब्रावो ने कहा, " धोनी ने अब तक संन्यास नहीं लिया है. इसलिए, मुझे लगता है कि वो टी20 विश्वकप खेलेंगे. धोनी ने कभी बाहिरी बातों को दिल पर नहीं लिया है. उन्होंने हमलोगों को अपनी क्षमता पर भरोसा करना सिखाया है.

#DwayneBravo #WestIndies #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS