dalit-man-beaten-by-goons-for-selling-biryani-in-greater-noida
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रघुपुरा कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित को बिरयानी बेचने पर जमकर पीट दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोग खड़े तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी दबंगों से दलित युवक को छुड़ाने की कोशिश नहीं की। दबंगों ने मारपीट का पहले वीडियो बनाया और फिर उसके बाद सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने अब पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए 3 लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि 3 लोगों के द्वारा दलित युवक को बिरयानी बेचने के लिए पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है उनकी तलाश में जुट गई है।