Four buses were set ablaze and several other vehicles vandalised as anti-citizenship law protesters clashed with police near New Friends Colony in South Delhi on Sunday, leaving dozens of people and several cops injured. The vice-chancellor of Delhi’s Jamia Millia Islamia University has said she is deeply hurt by the way students were treated by the police.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शनिवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में जामिया के कई छात्रों के घायल होने की खबर है. कई छात्र पुलिस पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का भी आरोप लगा रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बिना अनुमति कैंम्पस में घुसी और छात्रों के साथ बर्बरता की. इस लड़ाई में वो छात्रों के साथ हैं.
#JamiaMiliaCampus #CitizenshipAct #JamiaProtest