On Monday, the Jamia administration held a press conference on the violence against the citizenship law on Sunday. Jamia VC Najma Akhtar said that the university has suffered a lot, our confidence, emotional damage has been done. Who will compensate for this? The rumors which are being spread these days, the university condemns it. We have all the facts, do not pay attention to any rumors.
नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को हुई हिंसा पर सोमवार को जामिया प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जामिया की वीसी नजमा अख्तर ने कहा कि यूनिवर्सिटी का बहुत नुकसान हुआ है, हमारा कॉन्फिडेंस, इमोशनल नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई कौन करेगा. जो आजकल अफवाहें फैलाई जा रही हैं, यूनिवर्सिटी इसकी निंदा करती है हमारे पास सभी फैक्ट है, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.
#NajmaAkhtar #JamiaProtest #oneindiahindi