Kareena Kapoor's cousin and actor Armaan Jain's Roca Ceremony was held in Mumbai. During this time many members of the Kapoor family arrived. Everyone's eyes were fixed on Kareena. Kareena wore a red salwar suit during this time. She looked no less than the bride herself. While getting ready for Roca Ceremony, a video of Kareena has surfaced in which her makeup is being done.Kareena had gone to Bengaluru for an event and the next day she was to arrive at her brother's Roca Ceremony in Mumbai. Due to the busy schedule and lack of time, Kareena had to get ready at the Bengaluru airport itself. Her hairstylist and makeup artist are seen in the video. Kareena is sitting there with a glass and looking at herself.
करीना कपूर के कजिन और अभिनेता अरमान जैन की रोका सेरेमनी का आयोजन मुंबई में हुआ। इस दौरान कपूर परिवार के कई सदस्य पहुंचे। सभी की निगाहें करीना पर टिकी रहीं। करीना ने इस दौरान लाल रंग का सलवार सूट पहना। वो खुद दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं। रोका सेरेमनी के लिए तैयार होते हुए करीना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका मेकअप किया जा रहा है।करीना बेंगलुरू एक इवेंट के सिलसिले में गई थीं और अगले ही दिन उन्हें मुंबई में अपने भाई के रोका सेरेमनी में पहुंचना था। बिजी शेड्यूल और समय की कमी की वजह से करीना को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ही तैयार होना पड़ा। वीडियो में उनके हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट नजर आ रहे हैं। वहीं करीना शीशा लेकर बैठी हैं और खुद को देख रही हैं।
#KareenaKapoor #KareenaMakeup #KareenaPhotos