लखनऊ. नागरिकता कानून के विरोध की आग पूर्वोत्तर और दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई। दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में रविवार रात प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस बल प्रयोग के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्र उग्र हो गए। पथराव के बाद पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। सोमवार सुबह लखनऊ में नदवा कॉलेज के छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। योगी सरकार ने एहतियातन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में धारा 144 लागू की। अलीगढ़ मेरठ, सहारनपुर और अलीगढ़ में इंटरनेट बंद किया गया।