बीते दिन इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी, अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दरअसल लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी थी। मृतक के हाथ पर लिखे नंबर से पुलिस ने परिजन को सूचना दी थी , तब मृतक के बेटे ने पिता के महिला के साथ संबंधों की बात कही थी साथ ही महिला पर अवैध संबंधों के चलते हत्या के आरोप भी लगाए थे, जब पुलिस ने प्रेमिका नेहा, प्रेमी आर्यन और भाई नवीन से पूछताछ की तो उन्होनें हत्या की बात कबूल की है। दरअसल आर्यन और नवीन को नेहा का मृतक प्रमोद सिंह से बात करना अच्छा नहीं लगता था। और नेहा भी मृतक से पैसों की मांग करती थी।