There is a valley called Mehndipur in Dausa district of Rajasthan. There is a belief that Hanuman ji is living here as a child and he takes the crisis of all the devotees who come here in the moment. Balaji Maharaj fulfills every wish of anyone who came here and took his blessings.
राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर नामक एक घाटी है। वहां के बारें में मान्यता है कि यहां पर हनुमान जी बाल रूप में साक्षात विराज रहे है और यहां आने वाले सभी भक्तों के संकट वो पल मे हर लेते है। मेहंदीपुर में बालाजी महाराज कि सरकार चलती है, यहां आकर जिसने भी उनका आशीर्वाद ले लिया उसकी हर कामना बालाजी महाराज पूर्ण करते है।
#MehendipurBalaji #BalajiTemple #Rajasthan