बेटी कहकर गई कि मेरी मौत का बदला लेना

DainikBhaskar 2019-12-17

Views 1

पटना. जिंदा जलाई गई मुजफ्फरपुर के अहियापुर की युवती ने सोमवार रात पटना के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। युवती के परिजन अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों की मांग है कि दरिंदों (हत्या के आरोपी राजा और उसका साथी) को फांसी की सजा मिले।





मां बोलीं- आरोपियों को फांसी मिले तभी मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी  



युवती की मां ने कहा- बेटी कहकर गई है कि मां उसे मत छोड़ना। अपनी सुरक्षा करना और मेरी मौत का बदला लेना। उसे सजा दिलाना। राजा को फांसी मिले तभी मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। 





बहन ने कहा- जैसे मेरी बहन की आत्मा निकले, उसी तरह हत्यारों की भी आत्मा निकले



मृतका की बहन ने कहा कि जैसे मेरी बहन की आत्मा निकली है उसी तरह हत्यारों की भी आत्मा निकले। हत्यारों को फांसी की सजा मिले तभी मेरी बहन के साथ न्याय होगा। 





भाई ने कहा- ऐसा किसी के साथ न हो



भाई ने कहा कि ऐसा किसी के साथ न हो जैसा मेरी बहन के साथ हुआ। हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अगर कोई उनकी मां-बहन के साथ ऐसा करता तब क्या होता? दूसरे के परिवार में भी मां-बहन है। युवती की महिला परिजन ने कहा कि वह मरते समय बोल रही थी कि हम रहें या न रहें, लेकिन मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। जैसा मेरे साथ हुआ किसी के साथ न हो।





मामला?

7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर में राजा राय नाम के आरोपी ने घर में घुसकर युवती पर केरोसीन डालकर जला दिया था। युवती को वहां एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बाद में उसे उसे पटना रेफर कर दिया। जहां 16 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS