ये बात उन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कही. हुकूमत की रवायत है कि वो अपने खिलाफ, अपने फैसलों के खिलाफ उठने वाली आवाजों को कम आंकता है, उसे कमतर बताता है. एक रंग देकर उस आवाज को बेरंग करने की कोशिश करता है. लेकिन इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन की जो तस्वीरें देश भर से आ रही हैं, जिन-जिन लोगों के और जैसे-जैसे बयान आ रहे हैं, वो कुछ और ही तस्वीर बना रहे हैं.