Even though India lost the opening game of the series, they had plenty of positives to draw from the way they played. The two teams will now move to Vishakhapatnam to play the second One Day International. The match is scheduled to begin at 1:30pm IST on Wednesday, 18th December. Indian will certainly be hurt after this loss and we expect them to come back like a wounded lion on Wednesday. West Indies, on the other hand, will be brimming with confidence and looking to win the upcoming match and seal the series then and there.
वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम के सामने दूसरे वनडे में वापसी करने की चुनौती है. विशाखापत्तनम में बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे के लिए उतरेंगी. पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर विंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें सीरीज जीतने पर हैं. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. पहले वनडे मैच में भारत को विंडीज टीम ने आठ विकेटों से हराया था. 288 रनों के जवाब में विंडीज ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.